Saturday, January 19, 2019

एक क्लिक पर मिलेगी पट्टों की जानकारी,नागौर जिला प्रशासन ने तैयार करवाया एप



नागौर. भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज के रूप में सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला पट्टा देखने के लिए लोगों को पंचायत कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ई जमाबंदी की तर्ज पर अब पट्टाधारक एक क्लिक पर अपना पट्टा ऑनलाइन देख सकेंगे। Nagaur जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की पहल पर यह नवाचार किया जा रहा है। जिसके तहत एक एप पर लोगों को अपने पट्टे की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। व्यक्ति कहीं पर भी बैठकर महज एक क्लिक पर पट्टा देख सकेगा। 
ऑनलाइन मिलेगी जानकारी 
प्रशासन ने ई जमाबंदी की तर्ज पर जिले भर की ग्राम पंचायतों के पट्टे स्कैन कर एप पर डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत शिविरों में बने पट्टे भी ग्रामसेवकों की मदद से अपलोड किए जाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान अपना खाता राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो भूमि रिकॉर्ड की जानकारी प्रदान करती है। राजस्थान भूमि राजस्व अधिनियम से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं मिल जाती है। इसमें ऑनलाइन जमाबंदी, ऑनलाइन नकल और खसरा नक्शा की जांच की जा सकती है। 
करीब 24 हजार पट्टे अपलोड 
राजस्थान अपना खाता की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार एप के जरिए जिले की किसी भी तहसील की ग्राम पंचायत से जुड़े पट्टाधारक अपना पट्टा देख सकेंगे। अब तक करीब 24 हजार पट्टे स्कैन कर एप पर अपलोड किए जा चुके हैं। बहुत जल्द जिले की सभी 467 ग्राम पंचायतों के पट्टे उपलब्ध होंगे। इसके लिए व्यक्ति को नागौर जिले की तहसील व उसके बाद ग्राम पंचायत का विकल्प चुनकर अपना नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद मोबाइल या कम्प्यूटर की स्क्रीन पर पट्टा देखा जा सकेगा।
ऑनलाइन दिखेंगे पट्टे 
ई जमाबंदी की तर्ज पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों के पट्टे ऑनलाइन करने के लिए एप तैयार करवाया गया है। एप पर करीब 24 हजार पट्टे अपलोड किए जा चुके हैं, जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा।  
जिला कलक्टर, नागौर

No comments:

Post a Comment