Friday, August 30, 2019

शादी का पंजीकरण कराओ, फिर अनुदान के लिए आओ shadi anudan online

शादी अनुदान shadi anudan online राशि के लिए उम्मीद लगाए बैठे दिव्यांगों को अब थोड़ी और मशक्कत करनी पड़ेगी। आवेदन के साथ विवाह shadi का पंजीकरण प्रमाण पत्र भी देना होगा। पंजीकरण न होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। दिव्यांग जनसशक्तीकरण विभाग शादी विवाह shadi प्रोत्साहन पुरस्कार योजना संचालित कर रहा है। इसके तहत अनुदान की अलग-अलग राशि तय की गई है। गोंडा जिला दिव्यांग जनसशक्तीकरण अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि दंपती को योजना का लाभ लेने के लिए निवास, आयु, दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ ही विवाह (shadi) पंजीकरण पत्र की छायाप्रति जमा करनी होगी। 

क्या है पात्रता शर्त shadi anudan

-दंपती भारत के नागरिक हों, उत्तर प्रदेश up के स्थायी निवासी या कम से कम पांच वर्ष से अधिवासी हों, कोई भी सदस्य आपराधिक मामले में दंडित न किया गया हो, शादी shadi के समय युवक की आयु 21-45 व युवती की उम्र 18-45 वर्ष हो। विवाह सामान्य युवक, युवती या दिव्यांग में प्रचलित समाज की रीति-रिवाज के अनुसार हुआ हो या सक्षम न्यायालय द्वारा कानूनी विवाह किया गया हो।इसके अलावा दुकान निर्माण योजना का लाभ मिलेगा। 

किसको कितनी मिलेगी राशि shadi anudan online 

-युवक के दिव्यांग होने पर सामान्य युवती द्वारा विवाह करने पर 15000 रुपये, दिव्यांग युवती के सामान्य युवक से शादी करने पर 20000 रुपये, युवक व युवती के दिव्यांग होने की स्थिति में 35000 रुपये अनुदान की राशि दी जाएगी। इसके लिए Shadi Anudan आवेदक को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही हार्डकॉपी जमा करना होगा।