Saturday, January 19, 2019

जागरूक नागरिक बनें, एक क्लिक में निस्तारित होगी समस्या यूपी भूलेख



दैनिक जागरण के कार्यक्रम प्रश्न प्रहर में गुरुवार को सम्मानित पाठकों के सवालों का जवाब देने के लिए राब‌र्ट्सगंज स्थित कार्यालय में मौजूद रहे जिला सूचना विज्ञान केंद्र के अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता। उन्होंने ने दोपहर 12 से एक बजे तक पाठकों के सवालों का जवाब फोन पर दिए। ऑनलाइन व्यवस्थाओं को विस्तार से बताया और कहा कि स्मार्ट फोन रखते हैं तो स्मार्ट बनिए, जागरूक बनें और उसी के अनुसार काम करें। आपकी समस्या बस एक क्लिक में हल हो जाएगी। उन्होंने सहज जनसेवा केंद्रों के लिए आवेदन करने के तरीके से लेकर ऑनलाइन शिकायत और उसके निस्तारण की स्थिति देखने का भी तरीका बताया।

सवाल : फसल ऋण मोचन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है।
जवाब : अपने नजदीक के सहज जनसेवा केंद्र या साइबर कैफे पर जाएं, वहां से आवेदन आसानी से हो सकता है। आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट है तो आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए ऋण मोचन की वेबसाइट खोलें और उसे फार्म डाउनलोड कर लें। उसे भरकर कलेक्ट्रेट में बने कक्ष या कृषि अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें। 31 जनवरी के पहले आवेदन करने का मौका है।
सवाल : दुद्धी तहसील में सूचना विज्ञान केंद्र पहले चलता था, अब बंद हो गया है।
जवाब : दुद्धी में केंद्र खोलने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। अगर संभव होगा तो खुलेगा।
सवाल : छात्रवृत्ति के लिए हमने आवेदन किया था, आगे कुछ पता नहीं चल पाया क्या हुआ।
जवाब : जब आप ऑनलाइन आवेदन किए होंगे तो एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा। अपने मोबाइल पर छात्रवृत्ति वाली वेबसाइड खोलकर उसका स्टेटस जांच सकते हैं।
सवाल : हम अपने हिस्से की जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें।
जवाब : इसके लिए बिल्कुल आसान तरीका है। बस आप अपने स्मार्ट फोन में यूपी भूलेख डाट जीओवी डाट इन लिखें और पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें से जो आपको चाहिए उस पर क्लिक करके खोल सकते हैं। ( भूलेख यू पी )
सवाल : क्या घर बैठे किसी मामले की शिकायत की जा सकती है।
जवाब : हां, बिल्कुल की जा सकती है। अब समय बदल रहा है। आपको भी स्मार्ट बनना होगा। बस आइजीआरएस की वेबसाइट पर जाएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत के बाद निस्तारण की आख्या भी लगती है। उसकी स्थिति भी आप उसी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
सवाल : हमने बिजली चोरी के मामले की शिकायत 2017 में की थी, आज तक लंबित क्यों है।
जवाब : ऐसा होना नहीं चाहिए। अगर ऐसा है तो मैं इसे तत्काल देखता हूं। इन्होंने फोन कर पूछा सवाल
प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में गुरुवार को करगरा चोपन से डा. सुरेंद्र नाथ मौर्या, दुद्धी से अमरनाथ, ¨सदूरी से बाबूलाल, अरंगी से रामलाल जायसवाल, ओबरा से गौरव शर्मा, लोढ़ी से रामदुलारे, नरंगा से उदय प्रताप शर्मा, डेहरी से सोहनलाल, रामगढ़ से अखिलेश कुमार, सुकृत से राम प्रवेश समेत अन्य लोगों ने फोन कर सवाल पूछा।







Mahabhulekh महाभूलेख महाराष्ट्र राज्य (महाराष्ट्र शासन) भूमि अभिलेख गाव नमुना नंबर 7/12 और 8अ मालमत्ता पत्रक

No comments:

Post a Comment