Friday, August 10, 2018

पवन सिंह ने खेतों में लहराया तिरंगा, YouTube पर ये देशभक्ति गाना हुआ सुपरहिट




भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह
खास बातें

स्वतंत्रता दिवस से पहले आया वीडियो
पवन सिंह ने फिर मचाया धमाल
यूट्यूब पर 8 लाख बार देखा गया


नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक और गाना यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है. स्वतंत्रता दिवस से पहले भोजपुरी देशभक्ति गाना खुद पवन सिंह ने गाया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'मां तुझे सलाम' का है. पवन सिंह गांव के हरियाली खेतों में तिरंगा लहराते हुए 'हमार देशवा महान...' गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. आजादी दिवस मनाने से पहले आया ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. 6 अगस्त को रिलीज हुए इस देशभक्ति गाने को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में गांव-देश के पारंपरिक परिधान व खेत खलियान में मौजूद किसान को दिखलाया गया है.

आम्रपाली दुबे पार्वती तो पवन सिंह बनें भगवान शंकर, म्यूजिक वीडियो से ऐसे मचाएंगे तहलका

पवन सिंह के इस गाने को इसलिए भी काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह 15 अगस्त से पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ. फिल्म 'मां तुझे सलाम' का यह गाना सबसे ज्यादा हिट होने वाला सॉन्ग है. इस भोजपुरी गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और म्यूजिक अवनीश झा 'घुंघरू' ने दिया है.

No comments:

Post a Comment