Wednesday, August 15, 2018

INDvsENG: तीसरे टेस्ट के लिए टीम में हो सकते हैं ये दो 'विराट' बदलाव




नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं टीम के चयन को लेकर भी कप्तान विराट लोगों के निशाने पर हैं। ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतना विराट के लिए बड़ी चुनौती हो गई है। बता दें कि तीसरा मुकाबला 18 अगस्त से नॉटिंघग के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्रांउड में खेला जाएगा। वहीं ग्लैंड ने उसे एजबैस्टन में खेले गए पहले मुकाबले में 31 रन और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में पारी और 159 रन से करारी शिकस्त दी थी।
 भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबर चुके हैं। इस तरह नॉटिंगम टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव देखें जा सकते हैं। गौरतलब हो कि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बुमराह को अंगूठे में चोट लग गई थी। वहीं अब तीसरे टेस्ट के लिए वो बिल्कुल फिट हैं। ऐसे में कुलदीप यादव और उमेश यादव को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। टीम की नाजुक स्थिति को देखते हुए बुमराह का मैच में उतरना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं टीम में दूसरा बदलाव विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह युवा खिलाड़ी रिषभ पंत के रूप में हो सकता है। कार्तिक का बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में ही प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। ऐसे में हो सकता है कि नॉटिंघम में रिषभ पंत अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment