Tuesday, August 14, 2018

रिलायंस पॉवर का मुनाफा बढ़कर 237 करोड़ रुपये






मुंबई: 
चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म हुई पहली तिमाही में रिलायंस पॉवर (आरपॉवर) के मुनाफे में 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 237 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 230 करोड़ रुपये थी. 
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आरकॉम की कुल आय 2,371 करोड़ रुपये रही है और एबिट्डा (कर, वेतन अन्य देनदारियां चुकाने से पहले की आय) 1,089 करोड़ रुपये रही. 
कंपनी ने बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के सासन अल्ट्रा-मेगा पॉवर प्लांट (यूएमपीपी) का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 98.2 फीसदी रहा, जोकि इस संयंत्र के शुरू होने के बाद से अब तक का सर्वाधिक है. 
बयान में कहा गया, "सासन का पीएलएफ पिछली दो तिमाहियों से कंपनी के देश भर के 1000 से ज्यादा थर्मल प्लांट्स में से सर्वाधिक रहा है."
COMMENT

कंपनी का उत्तर प्रदेश स्थित 1,200 मेगावॉट के रोजा पॉवर प्लांट का पीएलएफ 63 फीसदी रहा, जबकि 600 मेगावॉट का महाराष्ट्र का बुरीबोरी पॉवर प्लांट के परिचालन का पीएलएफ 45 फीसदी रहा. 

No comments:

Post a Comment