Tuesday, July 23, 2024

 कल्कि पार्ट 2’ को लेकर प्रभास का बड़ा खुलासा


Kalki Part 2:  
कल्कि 2898 एडी के बाद अब मेकर्स इसके अगले पार्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं. प्रभास ने कल्कि के अगले पार्ट पर खुलासा किया , और बताया है कि फिल्म कैसी होने वाली ?











कल्कि पार्ट 2 में अहम होगा दीपिका का रोल
        वीडियो में प्रभास कह रहे हैं, ‘दीपिका को बहुत-बहुत धन्यवाद, वह बहुत खूबसूरत महिला हैं. और हम सभी जानते हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट और भी बड़ा होने वाला है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी पहली फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका पर जोर दिया था, साथ ही यह बात साफ कर दी थी कि दीपिका का किरदार ही कहानी का केंद्र है. नाग अश्विन ने कहा था, ‘दीपिका कहानी का सबसे अहम हिस्सा हैं, क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें तो कहानी नहीं बचेगी, कल्कि नहीं रहेगी’.

अगले पार्ट में कमाल का होगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
         प्रभास और दीपिका पादुकोण के फिर से फाइनल पार्ट में साथ आने से फिल्म का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस और भी कमाल का होने वाला है. कल्कि के मेकर्स इस एंबिशियस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में दर्शकों को अगले पार्ट में एक थ्रिल कर देने वाले अंत का इंतजार है, जो पहले पार्ट से कहीं ज्यादा रोमांच होने वाला है.

कल्कि पार्ट 2 में अहम होगा दीपिका का रोल


वीडियो में प्रभास कह रहे हैं, ‘दीपिका को बहुत-बहुत धन्यवाद, वह बहुत खूबसूरत महिला हैं. और हम सभी जानते हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट और भी बड़ा होने वाला है. डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी पहली फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका पर जोर दिया था, साथ ही यह बात साफ कर दी थी कि दीपिका का किरदार ही कहानी का केंद्र है. नाग अश्विन ने कहा था, ‘दीपिका कहानी का सबसे अहम हिस्सा हैं, क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें तो कहानी नहीं बचेगी, कल्कि नहीं रहेगी’.

अगले पार्ट में कमाल का होगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस

प्रभास और दीपिका पादुकोण के फिर से फाइनल पार्ट में साथ आने से फिल्म का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस और भी कमाल का होने वाला है. कल्कि के मेकर्स इस एंबिशियस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में दर्शकों को अगले पार्ट में एक थ्रिल कर देने वाले अंत का इंतजार है, जो पहले पार्ट से कहीं ज्यादा रोमांच होने वाला है.

No comments:

Post a Comment