Thursday, July 15, 2021

जीनी और आदमी

 



                  एक गांव में एक आदमी रहता था उसका का नाम शंकर था वह खेती करता था. वह एक बार रात में खेत से आ रहा था. तब उसे चलते-चलते रास्ते में प्यास लगी. उसे पास में ही एक बोतल  पड़ी मिली. उस बोतल को खोला. तब ही उसमें से  सफेद धुआं निकला.उस आदमी  को वह बहुत बड़ा जिनी दिखाई दिया.तभी वह जिनी खुशी से चिल्लाने लगा जोरो जोरो से हंसने लगा. उसने उस आदमी से कहा कि तुमने मुझे आजाद किया है. मैं हमेशा तुम्हारा शुक्रगुजार रहूंगा. अब से मैं तुम्हारा कहां हुआ मानूंगा.

              तब वह आदमी बहुत घबराया और वह सोच में पड़ गया अब मैं क्या करूं तब उसने एक शक्ल लड़ाई.और उस आदमी ने जीनी से कहा कि तुम इतने बड़े हो कि इस बोतल में जा नहीं पाओगे. तभी वह जिनी जोरो से हंसने लगा और उस आदमी से कहा तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है. ठीक है अब मैं तुम्हें उस बोतल में जाकर दिखाऊंगा. और वह जिनी उस बोतल में चला गया. तभी उस आदमी ने बोतल का ढक्कन उठाया और उस बोतल को बंद कर के दूर नदी में फेंक दिया. इस तरह उस आदमी ने जीनी से अपनी जान बचाई



 सीख: हमें हमेशा होशियारी से काम लेना चाहिए .


No comments:

Post a Comment