Friday, July 19, 2024

  फीका पड़ा नीता का करोड़ों का हार, कलावे की ताकत के आगे 

अंबानी परिवार अपने छोटे बेटे अनंत की शादी को लेकर कई महीनों से चर्चा में बना हुआ है। अब अनंत और राधिका एक-दूजे के हो गए हैं .

nita ambani mauli grabs attention not her necklace inaugurates exhibition with isha ambani at nmacc
     अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अंबानी परिवार अभी भी सुर्खियों में छाया हुआ है। कभी परिवार की महिलाओं के कपड़े और गहने चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी लंदन में होने वाली पोस्ट-वेडिंग सेलिब्रेशन से जुड़ी जानकारी सामने आ जाती है। लेकिन, अब लंदन में जश्न मनाने से पहले नीता अंबानी और ईशा अंबानी कृष्ण रंग में रंगी नजर आईं।

दरअसल, नीता और ईशा ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में 'भक्ति: द आर्ट ऑफ कृष्णा' एग्जीबिशन का उद्घाटन किया है। जिसका लोग 18 जुलाई से 18 अगस्त तक लुत्फ उठ सकते हैं। यहां मिसेज अंबानी का ऐसा अंदाज देखने को मिला कि उनके करोड़ों के हार पर कलावे की ताकत भारी पड़ गई। यही नहीं उनके संस्कार लोगों का ध्यान खींच ले गए

भगवान कृष्ण के जीवन पर डाला जाएगा प्रकाश

अंबानी परिवार पूजा-पाठ में काफी विश्वास रखता है। ऐसे में वे अक्सर ही भगवान की भक्ति में लीन नजर आते हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए कोई न कोई नया इनिशिएटिव शुरू करते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने NMACC में राधानाथ स्वामी जी से एग्जीबिशन का उद्घाटन कराया। जिसमें लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन और विरासत के बारे में बताया जाएगा। जिसका 299 रुपये का टिकट लेकर लोग इसका हिस्सा बन सकते हैं।


No comments:

Post a Comment