Friday, September 7, 2018

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी 13 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त के बारे में

गणेश चतुर्थी



गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2018): त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. सितंबर महीने से गणेश जी का स्वागत करने के लिए पूरा देश तैयार है. अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2018) कब है तो आपको बताते चलें कि गणेश चतुर्थी 13 सिंतबर से मनाया जाएगा. इस साल  गणेश उत्सव 13 से 23 सितंबर (Ganesh Utsav 2018) तक चलेगा. गणेश चतुर्थी पर लोग घरों में गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को स्थापित करते हैं. इस दौरान देश भर में गणेश भक्त जगह-जगह पर गणपति बप्पा के पंडाल ( Ganpati Pandal) सजाते हैं. जो लोग घर पर गणपति को स्थापित करते हैं वे सुबह के भोग से लेकर शाम तक उनके आहार और शुद्धि से रहने का पूरा ख्याल रखते हैं. अगर आप भी घर में गणपति को स्थापित करने जा रहे हैं तो जरूरी है कि इससे जुड़े पूजा के शुभ मुहूर्त की पूरी जानकारी लें. तो सोचना क्या यह जानकारी हम आपको देते हैं. 

- माना जाता है कि देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्यकाल में हुआ था.
- इस दिन को ही हर साल गणेश चतुर्थी मनाई जाती है.
- तो इस बात का खास ध्यान रखें कि मध्यकाल में जन्म लेने के कारण इनकी स्थापना इसी काल में होनी चाहिए.
एक नजर गणेश उत्सव के दौरान के शुभ मुहूर्तों पर- 

गणेश चतुर्थी कब है, क्या हैं तारीखें (Ganesh Chaturthi 2018 date)
13 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi Festival 2018: 13th September till 23rd of September.) इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2018) 13 से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा. खबरें हैं कि इस साल चतुर्थी वाले दिन अच्छे संयोग हैं. तो चतुर्थी वाले दिन सुबह सवेर नहाधोकर शुद्धि करने के बाद व्रत करने के बाद दोपहर में ही गणेश बप्पा की प्रतिमा को सिंदूर चढ़ाने के बाद घर में स्थापित करें.
गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त और ध्यान रखने वाली बातें (Ganesh Chaturthi 2018 Muhurat and Time) 
12 सितंबर को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय - 16:07 से 20:33

13 सितंबर को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय - 9:31 से 21:12
13 सितंबर मध्याह्न गणेश पूजा का समय - 11:03 से 13:30
चतुर्थी तिथि शुरुआत -12 सितंबर 2018 को 16: 07 बजे
चतुर्थी तिथि खत्म- 13 सितंबर 2018 को 14 :51 बजे

No comments:

Post a Comment