करुणानिधि की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मरीना बीच पर दफनाए जाएंगे
नई दिल्ली: Karunanidhi Burial Latest Updates:तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि (M Karunanidhi) का मंगलवार को निधन (Karunanidhi Death) हो गया. एम करुणानिधि 94 साल के थे. पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीते दिनों 28 जुलाई को तबीयत बिगड़ने के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर मंगलवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर करुणानिधि का निधन हो हो गया. एम करुणानिधि के निधन के बाद भारतीय राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी. द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. तमिलनाडु सरकार ने विपक्षी द्रमुक को उसके दिवंगत नेता पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया और उसे इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री सी राजगोपालचारी और के कामराज के स्मारकों के समीप जगह देने की पेशकश की. सरकार के इस कदम पर विवाद पैदा हो गया है और अब यह मामला मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंच गया है, जिस पर आज 8 बजे सुनवाई हुई. डीएमके की याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद फैसले में कहा कि करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाया जाएगा. बता दें कि एआईडीएमके सरकार ने मरीना बीच पर दफनाए जाने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद डीएमके ने हाईकोर्ट का रुख किया था.
एम करुणानिधि का निधन और अंतिम संस्कार LIVE UPDATES :
- करुणानिधि के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.
- करुणानिधि के अंतिम यात्रा के दौरान समर्थकों की भारी भीड़
No comments:
Post a Comment