Sunday, August 5, 2018

आज भी मिसाल है शहीद उधम सिंह का बलिदान’

1919 में जलियांवाला बाग में शहीद हुए हजारों बेगुनाह हिंदुस्तानियों की मौत का बदला लेने वाले मां भारती के महान सपूत शहीद उधम सिंह के 78वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा उधम सिंह के चित्र के समक्ष 78 मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। 

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के रेलवे रोड स्थित कार्यालय में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा एवं राष्ट्रीय प्रभारी राजेश जिंदल ने की। उपस्थितजनों ने मोमबत्तियां जलाकर व शहीद उधम सिंह अमर रहे का उदघोष कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शहीद उधम सिंह का बलिदान सदियों तक अमर रहेगा। शहीद उधम सिंह वो हस्ती है, जिन्होंने आजादी आंदोलन इतिहास में फिरंगियों द्वारा रचे घृणित हत्याकांड जिसमे हजारों बेगुनाह हिंदुस्तानी मारे गए का बदला माइकल ओडवायर को विदेशी धरती पर जाकर गोली मारकर लिया। शहीद उधम ने 21 वर्षों तक बदले की ज्वाला को अपने सीने में जलाए रखा। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक एसी शर्मा, बलवान सिंह फौजी, नितिन वधवा, रवि भट्टी, ज्योति, विजय कांबोज उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment