Saturday, August 11, 2018

कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे बेटे के बर्थडे पर


बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) इन दिनों कैंसर की वजह से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं. बेटे के बर्थडे पर सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज लिखा.





सोनाली बेंद्रे और बेटे रणवीर की तस्वीर

खास बातें

सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया वीडियो
बेटे के बर्थडे पर लिखा इमोशनल मैसेज
कैंसर से जूझ रही हैं सोनाली
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर की वजह से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं. उन्होंने अपने बेटे रणवीर के 13वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज के साथ एक वीडियो भी पोस्ट की है. इस वीडियो में सोनाली ने बेटे रणवीर के साथ बिताए हुए यादगार पलों की तस्वीरों के कलेक्शन को दिखाया है. सोनाली ने बेहद ही अच्छे तरीके मां-बेटे के रिश्तों को प्यार से बतलाया है. पिछले महीने सोनाली बेंद्रे ने अपनी और बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों ही गर्मियों की छुट्टी पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे.



सोनाली बेंद्रे ने अपने को इंस्टाग्राम पर इमोशनल मैसेज लिखा,''रणवीर.... मेरे सूरज, मेरे चांद, मेरे सितारे, मेरे आसमान... ओके, शायद मैं कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो रही हूं, लेकिन 13वें जन्मदिन पर तुम इसके हकदार हो. वॉव, अब तुम टीनएजर हो गए हो.. इस बात को मुझे हजम करने में समय लगेगा. मैं तुम्हे नहीं बता सकती कि मैं तुम पर कितना गर्व करती हूं... तुम्हारी बुद्धि, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी मजबूती, तुम्हारी दयालुता और यहां तक कि तुम्हारी शरारत. हैप्पी हैप्पी बर्थडे. यह पहली बार है, जब हम तुम्हारे साथ नहीं है. मैं तुम्हें बहुत ही ज्यादा मिस कर रही हूं. बहुत सारा प्यार और हमेशा करती रहूंगी... बड़ी वाली झप्पी.''

No comments:

Post a Comment